।।दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।।
यह पर्व हमें एक छोटे से दीपक की असीमित क्षमता से से रूबरू होने का अवसर प्रदान करता है। जिस प्रकार दीपक विराट अंधकार का भक्षण कर वातावरण प्रकाशमय कर देता है उसी प्रकार अज्ञानता में जकड़े मन को संयम,तप और त्याग से प्रज्वलित कर ज्ञान के प्रकाश द्वारा मुक्त किया जा सकता है।
आइए हम प्रण करें कि इस प्रकाशपर्व को प्रदूषण मुक्त रखेंगे एवं जहाँ तक उचित हो सके स्वदेशी वस्तुओं को ही खरीदेंगे।
हम सब सदैव उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहें,इसी कामना के साथ दीपोत्सव की शुभकामनाएँ।